धनबाद, अक्टूबर 14 -- जमशेदपुर का कुख्यात अपराधी भानु मांझी को धनबाद पुलिस ने मुठभेड़ में गोली मार दी। मंगलवार की अल सुबह राजगंज-तेतुलमारी मार्ग पर स्थित तिलाटांड़ के पास पुलिस ने भानु के पैर में गोली मारी। जख्मी हालत में उसे असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भानु मांझी को धनबाद पुलिस सरगर्मी से खोज रही थी। हाल के दिनों में वह प्रिंस खान और सैफी से मिलकर धनबाद सहित झारखंड के कारोबारियों से रंगदारी वसूली में लगा हुआ था। एक दिन पहले ही भानु के चार शूटरों को गिरफ्तार कर धनबाद पुलिस ने जेल भेजा था। मंगलवार की सुबह भानु पुलिस को देखकर अचानक भागने लगा। पुलिस ने उसकी बाइक का पीछा किया तो उसने 9 एमएम पिस्टल से पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने घेर कर उसके पैर में गोली मार दी, इसके बाद वह वहीं गिर गया। घटना की सूचना पाकर एसएसपी प्रभात ...