धनबाद, दिसम्बर 29 -- धनबाद, संवाददाता धनबाद समेत आसपास के क्षेत्रों में ठंड ने अपना प्रकोप बढ़ा दिया है। शीतलहर ने लोगों की आवाजाही कम कर दी है। इस कारण शाम ढलते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है। मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान में बताया है कि कई क्षेत्रों में शीतलहर के साथ-साथ कोहरे का भी असर अगले कुछ दिनों तक बना रहेगा। धनबाद में रविवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान में बताया गया है कि कई जगहों पर शीतलहर की संभावना बनी रहेगी और घना कोहरा छाया रहेगा। इसको लेकर इन जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले दो-तीन दिनों के दौरान तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है, जिससे ठंड से थोड़ी राहत मिलने की भी संभावना है। बता दें कि सुबह और देर ...