कोडरमा, दिसम्बर 22 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। धनबाद में आयोजित झारखंड प्रांतीय बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट झुमरी तिलैया प्रेरणा शाखा की टीम विजेता बनी। बता दें कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में झारखंड के विभिन्न जिलों से आई महिला टीमों ने भाग लिया। इस रोमांचक प्रतियोगिता में झुमरी तिलैया प्रेरणा शाखा की महिला टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की और विजेता का खिताब अपने नाम किया। टीम का नेतृत्व कैप्टन आर्ची जैन ने किया। टीम में ज्योति पहाड़िया, दिव्या जैन, शिल्पा जैन, दीपाली जैन, आकांक्षा जैन, प्राची जैन एवं चांदनी जैन शामिल रहीं। टूर्नामेंट के समापन समारोह में विजेता टीम झुमरी तिलैया प्रेरणा शाखा की खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों और आयोजकों ने खिलाड़ियों की सरा...