धनबाद, जून 20 -- झारखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए आज बड़ा मौका है। धनबाद में अवर प्रादेशिक नियोजनालय बरटांड़ में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेले का आयोजन शुक्रवार को होगा। निजी क्षेत्र की 25 कंपनियों ने 1324 वैकेंसी की घोषणा की है। लड़कों के लिए 945 व लड़कियों के लिए 379 पद हैं। रोजगार मेला में चयनित युवाओं को नौ हजार रुपए से लेकर 35 हजार रुपए प्रतिमाह तक की नौकरी मिलेगी। मेला सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक निर्धारित है। यह बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ा अवसर है। आइए जानते हैं इस रोजगार मेले के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लाने पड़ेंगे। धनबाद में होने जा रहे इस रोजगार मेले में युवाओं को झारखंड के किसी नियोजनालय में निबंधित होना आवश्यक है। रोजगार मेला में धनबाद की कई कंपनियों ने भी वैकेंसी की घोषणा की है। इनमें मैट्रिक, इंटर से लेकर अन्य उच्...