धनबाद, मार्च 28 -- धनबाद, संवाददाता एसएनएमएमसीएच के सामुदायिक चिकित्सा विभाग (पीएसएम) की ओर से भारतीय निवारक और सामाजिक चिकित्सा संघ (आईएपीएसएम) के तीसरे दो दिवसीय राज्य सम्मेलन का आयोजन शुक्रवार को होगा। इसमें देशभर के नामी-गिरामी डॉक्टरों का जुटान होगा। यह जानकारी एसएनएमएमसीएच के प्राचार्य डॉ एसके चौरसिया ने गुरुवार को अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर दी। मौके पर अस्पताल अधीक्षक डॉ डीके गिंदौरिया, आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ रवि रंजन झा व सचिव डॉ ऋषभ कुमार राणा मौजूद थे। कहा कि ऐसा कार्यक्रम विभाग की ओर से पहली बार होने जा रहा है। इसमें 100 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। सभी मेडिकल कॉलेज, एम्स, रिम्स के विशेषज्ञ इसमें रहेंगे। इसके साथ दूसरे राज्यों से विशेषज्ञ प्रतिनिधि यहां आ रहे हैं। 28 को प्री कॉन्फ्रेंस किया जाएगा। कैंसर पर अवलोक...