धनबाद, फरवरी 22 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद में अगले दो दिनों तक हल्के बादल छाए रहेंगे। बादलों के बीच हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने 22-23 फरवरी को राज्य के लगभग सभी जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। हालांकि इससे मौसम में बहुत असर नहीं पड़ेगा। फरवरी के आखिरी हफ्ते की शुरुआत के साथ ही ठंड की भी विदाई शुरू हो गई है। दिन में अब पूरी तरह से गर्मी का एहसास हो रहा है। दिन में तीखी धूप के बीच तेज हवाएं गर्मी के मौसम के आगमन का एहसास करा रही हैं। रात में लोगों ने पंखा चलाकर सोना शुरू कर दिया है। अगले दो दिनों में तापमान में बहुत अधिक अंतर नहीं आएगा। दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री तो न्यूनतम 15-16 डिग्री रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। 26 फरवरी को शिवरात्रि है, इस दिन भी हल्की बारिश होने की संभावना...