नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- धनबाद के बरमसिया एफसीआई यार्ड (लोडिंग प्वाइंट) में मजदूरी बढ़ाने को लेकर हुए विवाद में गुरुवार को अंधाधुंध फायरिंग हुई। इसमें एक ट्रक चालक श्रवण यादव की जांघ और हथेली में गोली लग गई। चालक को गोली लगने के बाद वहां भारी हंगामा हुआ। गोली चलाने का आरोप ट्रांसपोर्टिंग का ठेका लेने वाले धनसार निवासी संजय सिंह के पुत्र कुणाल सिंह पर लगा है। बता दें कि कुणाल धनसार के चर्चित कारोबारी राममोहन सिंह का पोता है। राममोहन पूर्व सांसद पीएन सिंह के करीबी रहे हैं। गोलीबारी के बाद आक्रोशित मजदूर और चालकों ने कुणाल और उसके साथियों को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कुणााल सहित उसके तीन साथियों को छुड़ाकर पाटलिपुत्र अस्पताल में भर्ती कराया। गोली से घायल श्रवण का इलाज धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। लोडिंग च...