पीलीभीत, अगस्त 19 -- पीलीभीत। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए त्रिवेणी एक्सप्रेस को पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद मंडल में कई स्टेशनों के लिए ठहराव स्वीकृत किया है। इसके लिए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने शेड्यूल जारी कर दिया है। गाड़ी संख्या 15073 सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस करैला रोड स्टेशन 16:32 बजे पहुंचकर 16:34 बजे छूटती है। गाड़ी संख्या 15074 टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस करैला रोड स्टेशन 06:56 बजे पहुंचकर 06:58 बजे छूटती है। गाड़ी संख्या 15075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस करैला रोड स्टेशन 16:32 बजे पहुंचकर 16:34 बजे छूटती है। गाड़ी संख्या 15076 टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस करैला रोड स्टेशन 06:56 बजे पहुंचकर 06:58 बजे छूटती है। गाड़ी संख्या 15075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस कृष्ण शिला स्टेशन 15:54 बजे पहुंचकर 15:56 बजे छूटती है। गाड़ी संख्या 15076 ट...