रामगढ़, जून 30 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। शक्तिकुंज एक्सप्रेस के समय परिवर्तन और राजधानी एक्सप्रेस को पुनः बरकाकाना होकर चलने की मांग को लेकर धनबाद मंडल ने रेलवे मुख्यालय को आवेदन प्रेषित किया है। इसकी जानकारी धनबाद मंडल ने रामगढ़ चैंबर को भी दी है। चैंबर ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे ने अपने पत्रांक दिनांक 27 जनू के माध्यम से बरकाकाना स्टेशन पर शक्तिकुंज एक्सप्रेस के पुराने समय पर ठहराव के लिए समय परिवर्तन और राजधानी एक्सप्रेस को पूर्व की भांति वाया बड़काकाना होकर चलाने की मांग पर अग्रतर कार्रवाई की है। चैंबर अध्यक्ष मनजीत साहनी ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से रामगढ़ चैंबर की ओर से शक्तिकुंज एक्सप्रेस जो पूर्व में 7 बजे रात्रि को बड़काकाना स्टेशन में आती थी के समय में परिवर्तन किए जाने से यहां के व्यापारियों और आम जनों को काफी परेशानी हो र...