धनबाद, नवम्बर 25 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। धनबाद से भोपाल के बीच नई ट्रेन चलाने की कवायद अंतिम चरण में पहुंचने के बावजूद वह अबतक पटरी से दूर है। धनबादवासियों को धनबाद से भोपाल के बीच नई ट्रेन चलने का बेसब्री से इंतजार है। दो महीने पहले ही रेलवे बोर्ड स्तर पर धनबाद-भोपाल एक्सप्रेस को सप्ताह में तीन दिन चलाने संबंधी सहमति मिलने की बात सामने आई थी। रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद ट्रेन का रूट निर्धारण भी किया गया था। जोनल रेलवे ने धनबाद-भोपाल एक्सप्रेस के लिए टाइम टेबल को भी अंतिम रूप दिया था। ऐसा लग रहा था कि शीघ्र ट्रेन पटरी पर उतर जाएगी। त्योहारी मौसम में भी ट्रेन की शुरुआत नहीं हुई। दिसंबर से फरवरी तक तीन महीने के लिए ट्रेनों के आवागमन पर कोहरे का असर रहने वाला है। लिहाजा विशेषज्ञों की मानें तो इन महीनों में नई ट्रेन शायद ही शुरू हो।...