धनबाद, दिसम्बर 27 -- धनबाद, विशेष संवाददाता धनबाद लोकसभा क्षेत्र के यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में रेल मंत्रालय ने धनबाद-भोपाल एक्सप्रेस के परिचालन को स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह जानकारी धनबाद सांसद ढुलू महतो ने दी। सांसद ने कहा कि उक्त ट्रेन के लिए पूर्व में कई बार रेल मंत्री से मुलाकात एवं पत्राचार किया था। रेलवे बोर्ड की ओर से जारी आदेश के अनुसार यह नई एक्सप्रेस ट्रेन शीघ्र प्रारंभ की जाएगी, जिससे धनबाद और भोपाल के बीच सीधा रेल संपर्क स्थापित होगा। इससे झारखंड और मध्य प्रदेश के बीच आवागमन और अधिक सुलभ, सुरक्षित एवं सुविधाजनक बनेगा। यह ट्रेन सेवा कोयलांचल क्षेत्र के श्रमिकों, विद्यार्थियों, व्यापारियों एवं मरीजों के लिए विशेष रूप से लाभकारी सिद्ध होगी। लंबे समय से धनबाद-भोपाल के बीच सीधी रेल सेवा की मांग की जा रही थी...