धनबाद, जुलाई 2 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद से भुवनेश्वर के बीच चल रही स्पेशल ट्रेन का फेरा विस्तार नहीं किया गया। ऐसी चर्चा थी कि ट्रेन के फेरों को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है, लेकिन मंगलवार तक ट्रेन की बढ़े हुए फेरों की बुकिंग शुरू नहीं हुई। लिहाजा फेरे बढ़ने की चर्चा पर विराम लग गया और धनबाद से मंगलवार को ट्रेन रवाना नहीं हुई। धनबाद-भवनेश्वर गरीब रथ स्पेशल की जगह 24 अगस्त 2022 से धनबाद से भुवनेश्वर के बीच स्पेशल ट्रेन चल रही है। वर्ष 2023 में इस ट्रेन की लोकप्रियता को देखते हुए इसे तीन दिन की जगह प्रतिदिन कर दिया गया था। ट्रेन में बुकिंग भी अच्छी थी, लेकिन फेरों में विस्तार नहीं होने के कारण एकाएक एक जुलाई से ट्रेन बंद हो गई। धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल की शुरुआत रेलवे बोर्ड के आदेश पर हुई थी। रेलवे बोर्ड ने आदेश दिया था कि कोरोना काल स...