गया, मई 22 -- गया जी रेलवे जंक्शन से गुजरने वाली धनबाद-सासाराम इंटरसिटी, भभुआ-पटना इंटरसिटी सहित आठ जोड़ी ट्रेनों के रेक लाल डिब्बे (एलएचवी) कोच की होगी। इसे एक जुलाई से लागू किया जाएगा। गया जी जंक्शन से होकर गुजरने वाली हटिया-पूर्णिया कोर्ट सुपर एक्सप्रेस, पटना-सिंगरौली, पटना-पलामू एक्सप्रेस व हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस को भी एलएचवी कोच की सुविधा दी जाएगी। रेलवे ने ट्रेनों की परिचालन गति सीमा में बढोत्तरी करने को लेकर लगातार कार्य कर रही है। 160 किलो मीटर प्रति घंटे की स्पीड से ट्रेनों का परिचालन कराने की योजना को अंतिम रूप दिया गया है। वर्तमान में पारंपरिक कोच से ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। पारंपरिक कोच की तुलना में एलएचबी कोच अधिक सुरक्षित और आरामदायक होता है। इन ट्रेनों में एक जुलाई से एलएचवी (लाल डिब्बे) की सुविधा दी जाएगी । कि ...