धनबाद, दिसम्बर 12 -- बरोरा, प्रतिनिधि। लेढ़ीडूमर निवासी सुरेश सिंह की पत्नी निराश देवी के निधन पर गांव में गुरूवार को धनबाद-बोकारो क्षेत्रीय राजपूत समाज के जोनल अध्यक्ष नीपू सिंह की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान समाज के परंपरा के अनुसार उनकी याद में पौध रोपण किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने स्व. निराश देवी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मौके पर समाज के वरीय सलाहकार सह सेवानिवृत अवर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरएन सिंह के साथ संयुक्त महामंत्री गोपाल सिंह, संगठन मंत्री रघुनाथ सिंह, राम सुरेश सिंह, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष रामबालक सिंह, अंकेछक राम बिलाश सिंह, विभूति सिंह, कामता सिंह, नागेश्वर सिंह, नरेश सिंह, श्री प्रसाद सिंह, अवध किशोर सिंह, सागर सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्त...