धनबाद, अप्रैल 24 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। बोकारो के तेतुलिया मौजा में वन विभाग की 103 एकड़ जमीन खरीद-बिक्री के मामले की जांच की आंच बुधवार को धनबाद बंदोबस्त कार्यालय (सर्वे सेटलमेंट ऑफिस) तक पहुंच गई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने बुधवार को धनबाद बंदोबस्त कार्यालय में कागजात की जांच की। विभाग के अफसर और कर्मचारियों से कागजात के संबंध में लंबी पूछताछ की गई। बोकारो चास के जिस तेतुलिया मौजा की जमीन की प्रकृति बदल कर गड़बड़झाला किया गया है, उसका रिकॉर्ड धनबाद बंदोबस्त कार्यालय में ही रहता है। दरअसल, धनबाद ऑफिस से ही चास और चंदनकियारी का सर्वे सेटलमेंट होता है। बताया जा रहा है कि तेतुलिया मौजा की जमीन के घालमेल में धनबाद सर्वे सेटलमेंट के तत्कालीन तीन-चार कर्मियों की गर्दन फंस रही है। फिलहाल, सभी कर्मियों को अन्य जगहों पर तबादला हो गया ह...