धनबाद, मई 7 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद राजकीय पॉलीटेक्निक को एनबीए (नेशनल बोर्ड एक्रीडेशन) से मान्यता (एक्रीडेशन) की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए कैंपस को आकर्षक बनाया जा रहा है। मंगलवार को प्राचार्य राजेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। प्राचार्य राजेश कुमार ने परिणाम आधारित शिक्षा पर जोर दिया, जो तकीनकी शिक्षा की गुणवत्ता, रोजगार एवं कौशल विकास पर आधारित होगी। उन्होंने कहा कि परिणाम आधारित शिक्षा सुनिश्चित करता है कि छात्र विशिष्ट कौशल, ज्ञान एवं दक्षता हासिल करे। उन्हें भविष्य में सफलता के लिए तैयार करें। एनबीए के लिए सभी शिक्षकों, कर्मियों व छात्रों को सामूहिक प्रयास करने के लिए कहा। बैठक में राजकीय पॉलीटेक्निक धनबाद में शैक्षणिक गुणवत्ता एवं उद्देश्यों को उद्योग व समाज की अपेक्षाओं के अनुरूप सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। बै...