धनबाद, नवम्बर 7 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद पब्लिक स्कूल मेन ब्रांच भुईंफोड़ मंदिर में नए शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए नामांकन फॉर्म 17 नवंबर से मिलना शुरू होगा। स्कूल प्रबंधन ने नर्सरी व एलकेजी में नामांकन लेने की घोषणा की है। नामांकन के लिए आवेदन स्कूल काउंटर में मिलेगा। एडमिशन फॉर्म मिलने की अंतिम तिथि 29 नवंबर है। रजिस्ट्रेशन शुल्क एक हजार रुपए है। प्राचार्य शारदा महाजन ने बताया कि निर्धारित समय के अंदर इच्छुक अभिभावक एडमिशन फॉर्म लेकर काउंटर में जमा कर दें। वहीं दूसरी ओर डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर के प्राचार्य एनएन श्रीवास्तव ने बताया कि जल्द ही मीटिंग कर फॉर्म के संबंध में निर्णय लिया जाएगा। संभावना है कि 15-16 नवंबर से ऑनलाइन फॉर्म मिलने लगे। जल्द ही शिड्यूल जारी करेंगे। वहीं राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर की ओर से भी जल्द ही एड...