धनबाद, नवम्बर 16 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता झारखंड स्थापना के 25वें वर्ष व वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर शनिवार को धनबाद पब्लिक स्कूल में वार्षिक प्रदर्शनी कैलिडोस्कोप-2025 का आयोजन किया किया। प्रदर्शनी में 1500 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए 300 से अधिक प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। कई मॉडलों में नवाचार दिखा। प्रदर्शनी के प्रमुख आकर्षणों में जोहार झारखंड ग्रामीण झारखंड का आकर्षक प्रतिरूप, प्राचीन भारत के विशाल साम्राज्य, इंडिया चार्टिंग इट्स ग्लोबल कोर्स, मीनाक्षी मंदिर का भव्य मॉडल, अविनाशी जहाज़ टाइटेनिक की मनोहारी पुनर्रचना समेत अन्य शामिल रहे। विकसित और आत्मनिर्भर भारत पर मॉडल बनाकर छात्रों ने सराहना पाई। मुख्य अतिथि प्रो. संजीव आनंद साहू, एसोसिएट प्रोफेसर आईआईटी धनबाद ने कहा कि शिक्षा को पूरे मन से अपनाएं। मानव कल्याण के लि...