धनबाद, अक्टूबर 12 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद पब्लिक स्कूल में शनिवार को नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के नन्हे-मुन्ने बच्चों की ओर से प्रकृति के वरदान - फल व सब्जियों के महत्व विषय पर प्रदर्शनी लगाई गई। बच्चों ने अपने रंग-बिरंगे चार्ट, मॉडल और चित्रों के माध्यम से जंक फूड से दूरी, स्वास्थ्य की पूरी गारंटी का संदेश दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन शिक्षा विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष कैलाश प्रसाद अग्रवाल ने किया। प्रदर्शनी में लगभग 200 बच्चों ने भाग लिया। योग प्रदर्शन और रैंप शो विशेष आकर्षण रहा। नर्सरी की छात्रा अनन्या तिवारी, एलकेजी की समायरा, यूकेजी की अदिति कुमारी ने सब्जियों के फायदे और जंक फूड के नुकसान बताए। अभिभावकों ने विद्यालय की इस पहल की सराहना की। मौके पर प्रकाश रंजन बनर्जी, चैताली दास आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...