धनबाद, नवम्बर 6 -- धनबाद। धनबाद पब्लिक स्कूल की तीन पूर्ववर्ती छात्राओं ने सीए फाइनल की परीक्षा पास कर स्कूल का नाम रोशन किया है। दीक्षा अग्रवाल, लक्ष्मी दत्ता व रितिका भाटिया ने सीए फाइनल परीक्षा में सफलता पाई है। स्कूल में छात्राओं के सीए बनने की सूचना के बाद जश्न का माहौल है। विद्यालय प्रबंधन ने छात्राओं की सफलता पर खुशी जताते हुए शुभकामनाएं दी हैं। उम्मीद करते हुए कहा है कि भविष्य में भी ये छात्राएं इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगी। अपने श्रेष्ठ कार्यों से समाज और राष्ट्र की सेवा करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...