कोडरमा, जुलाई 12 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। धनबाद-गया रेलखंड पर चलने वाली गाड़ी संख्या 13329, धनबाद-पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस में शनिवार को अपर मंडल रेल प्रबंधक (ओपी) द्वारा यात्री सुविधाओं का निरीक्षण एवं औचक टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान टिकट जांच में कुल 114 यात्रियों को अनियमित यात्रा करते हुए पकड़ा गया। इनमें बिना टिकट यात्रा करने वाले, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा कर रहे यात्री एवं बिना बुक किए सामान के साथ यात्रा करने वाले यात्री शामिल थे। इन यात्रियों से कुल Rs.53,470 का जुर्माना वसूला गया। रेल प्रशासन ने पकड़े गए यात्रियों को भविष्य में उचित टिकट के साथ ही यात्रा करने की सख्त हिदायत दी है।यह जानकारी मोहम्मद इकबाल, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी द्वारा दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...