धनबाद, मई 30 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद से सुबह में खुलने वाली धनबाद-पटना एक्सप्रेस के जल्द ही दिन बहुरेंगे। साथ ही धनबाद होकर चलने वाली दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस में भी सफर आरामदायक होने वाली है। रेलवे ने 10 जुलाई से धनबाद-पटना एक्सप्रेस और एक अगस्त से दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस में एलएचबी कोच जोड़ने की घोषणा कर दी है। 13331 धनबाद-पटना एक्सप्रेस में 10 जुलाई से और 13332 पटना-धनबाद एक्सप्रेस 14 जुलाई से छह जनरल, छह स्लीपर, चार थर्ड एसी और दो सेकंड एसी की बोगी जोड़ी जाएगी। फिलहाल ट्रेन में सात जनरल व सात स्लीपर के अलावा तीन थर्ड एसी और एक सेकंड एसी बोगी जोड़ी जाती है। नई संरचना के अनुसार एक जनरल और एक स्लीपर की बोगी कम होगी। हालांकि एलएचबी होने के बाद बोगियों में सीट की संख्या बढ़ेगी। इसी रेक से चलने वाली पटना-सिंगरौनी-पटना एक्सप्र...