धनबाद, जून 12 -- धनबाद। धनबाद से पटना के बीच सुबह में चलने वाली ट्रेन की एक रेक को आईसीएफ से बदल कर एलएचबी किया जा रहा है। इसी ट्रेन की रेक से पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस और बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस भी चलती है। लिहाजा बारी-बारी से एलएचबी रेक का फायदा अगल-अलग रूट के यात्री अलग-अलग दिन ले सकेंगे। 13331 धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस 13, 18, 23 व 28 जून और 3 व 8 जुलाई को एलएचबी रेक से चलेगी। वापसी में 13332 पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस में 17, 22 व 27 जून तथा 2 व 7 और 12 जुलाई को एलएचबी की बोगियां जोड़ी जाएंगी। नई संरचना के अनुसार सेकेंड एसी की एक बोगी के अलावा थर्ड एसी की तीन, स्लीपर की सात और जनरल की सात बोगियां होंगी। 13350 पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस में 13, 18, 23 व 28 जून और 3 व 8 जुलाई, 13349 सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस में 14, 19, 24 व 29 ज...