धनबाद, फरवरी 26 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता आसनसोल रेल मंडल में विभिन्न स्थानों पर फुट ओवरब्रिज और सबवे के निर्माण के मद्देनजर दो मार्च को रेलवे ने ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया है। ब्लॉक के कारण दो मार्च को धनबाद से खुलने वाली 13331 धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस मौजूदा जसीडीह-झाझा रेल मार्ग के बदले गोमो, गया, जहानाबाद होते हुए पटना जाएगी। वापसी में 13332 पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस भी जहानाबाद, गया, गोमो होते हुए धनबाद आएगी। 17321 वास्को-डी-गामा-जसीडीह एक्सप्रेस जसीडीह की जगह मधुपुर तक ही जाएगी। 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस ढाई घंटे की देरी से रक्सौल से रवाना होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...