गया, नवम्बर 4 -- पंचकुटी खेल मैदान, पंचमहला में मंगलवार को पंचकुटी फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। रोमांचक मुकाबला में झारखंड की धनबाद इलेवन की टीम ने पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से जीत दर्ज की। मैच के पहले हाफ में धनबाद की टीम ने आक्रमक शुरुआत की। धनबाद के खिलाड़ी अनुज ने पहले दो मिनट में गोल दाग कर विशुनाथपुर की टीम पर एक गोल से बढ़त बना ली। पहले हाफ में विशुनाथपुर की टीम का सारा प्रयास विफल रहा और वह गोल नहीं कर सकी। दूसरे हाफ में विशुनाथपुर की टीम ने आक्रमक शुरुआत की और दस मिनट के बाद विशुनाथपुर के खिलाड़ी वाई-फाई ने एक गोल दाग कर स्कोर एक-एक से बराबर पर पहुंचा। इसके बाद दोनों टीम एक भी गोल नहीं कर सकी। मैच पेनल्टी शूटआउट में चला गया। पेनल्टी शूटआउट में धनबाद की टीम ने 4-3 से विशुनाथपुर की टीम को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। बेहतर...