धनबाद, जनवरी 30 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) की ओर से जमशेदपुर में आयोजित अंतर जिला अंडर-19 एलीट ग्रुप टूर्नामेंट के फाइनल में धनबाद ने जमशेदपुर को हराकर खिताब अपने नाम किया। धनबाद ने मुकाबला 96 रनों से जीता। धनबाद के कप्तान सिद्धार्थ सिन्हा ने शानदार पारी खेलते हुए 194 रन बनाए। वहीं एकलव्य सिंह ने उनका बेहतरीन साथ देते हुए 51 रन की अहम पारी खेली। दोनों बल्लेबाज़ों के बीच आठवें विकेट के लिए 205 रन की साझेदारी हुई। धनबाद के एकलव्य सिंह और आनंद राज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-3 विकेट झटके। फाइनल का मैन ऑफ द मैच अवार्ड सिद्धार्थ सिन्हा को दिया गया। द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन एकेडमी, बिशुनपुर, धनबाद ने जमकर खुशी मनाई। स्कूल के पांच खिलाड़ी विजेता धनबाद टीम का हिस्सा रहे। इनमें सिद्धार्थ सिन्हा कप्तान, एकलव्य ...