धनबाद, नवम्बर 12 -- धनबाद, संवाददाता धनबाद में ठंड बढ़ गई है। मंगलवार को सुबह से ही धनबाद में कोहरा छाया हुआ था, जिससे कनकनी महसूस हुई। सड़कों पर विजिबिलिटी कम हो गई है, जिससे वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। पूरे धनबाद में कोहरे का असर देखने को मिला। दिनभर तेज धूप रहने से शाम में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया है। मंगलवार को धूप निकली, लेकिन उससे भी ठंड से राहत नहीं मिली। ठंड का असर और बढ़ गया। बाजार में भी ठंड की वजह से सुबह में कम चहल-पहल देखने को मिली। आनेवाले दिनों में तापमान में गिरावट का दौर जारी रहेगा, जिससे ठंड और कनकनी बढ़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार आनेवाले दिनों में कोहरा और धुंध का असर बढ़ेगा। तापमान में और गिरावट आ सकती है। झारखंड में ठंड का असर तेजी से बढ़ने वाला है। र...