धनबाद, फरवरी 2 -- धनबाद धनबाद से नासिक रोड के बीच चल रही द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का अवधि विस्तार 28 फरवरी तक कर दिया गया है। वापसी में ट्रेन दो मार्च तक नासिक रोड से चलती रहेगी। 03397 धनबाद-नासिक रोड स्पेशल 28 फरवरी तक हर मंगलवार और शुक्रवार तथा 03398 नासिक रोड-धनबाद स्पेशल दो मार्च तक हर गुरुवार और रविवार को चलती रहेगी। रविवार से ट्रेन के विस्तारित अवधि के लिए रिजर्वेशन शुरू हो जाएगा। धनबाद डिवीजन इस ट्रेन को मुंबई तक चलाने के प्रयास में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...