धनबाद, जून 21 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता बैंकमोड़ स्थित धनबाद नर्सिंग होम ने शनिवार से आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत निशुल्क डायलिसिस बंद करने की घोषणा कर दी है। इस घोषणा से वहां नि:शुल्क डायलिसिस कराने वाले आयुष्मान की मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। अपनी जान बचाने की गुहार लगकर शुक्रवार को लगभग एक दर्जन मरीज सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचे। वहां सिविल सर्जन से मिलकर जान बचाने की गुहार लगाई। सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने मरीजों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। बता दें कि आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत लाभुकों को निजी अस्पतालों में भी निशुल्क डायलिसिस की सुविधा मिलती है। पैसा बकाया समेत अलग-अलग कारणों से धनबाद के सभी प्राइवेट अस्पतालों ने मरीजों का डायलिसिस बंद कर रखा है। सिर्फ धनबाद नर्सिंग होम यह कर रहा था। वहां आयुष्मान के...