धनबाद, अगस्त 5 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद नर्सिंग होम ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना के तहत डायलिसिस कराने वाले मरीजों को एक सप्ताह की मोहलत दी है। मरीजों के साथ सोमवार को हुई बैठक में स्पष्ट कर दिया कि 9 अगस्त तक आयुष्मान के बकाए पैसे का भुगतान नहीं हुआ तो वह निशुल्क डायलिसिस बंद कर देगा। बता दें कि धनबाद नर्सिंग होम जिले में एक मात्र प्राइवेट अस्पताल है, जो आयुष्मान के मरीजों का कैशलेस डायलिसिस कर रहा है। आयुष्मान के तहत इस अस्पताल का काफी पैसा बकाया हो गया है। इसके पैसे का भुगतान नहीं किया जा रहा है। नतीजा धनबाद नर्सिंग होम संचालक ने सोमवार को कैशलेस डायलिसिस बंद करने की घोषणा कर दी थी। इसको लेकर वहां डायलिसिस कराने वाले मरीजों ने स्वास्थ्य मंत्री से लेकर राज्य स्तरीय अधिकारियों तक से गुहार लगाई थी। बावजूद कोई पहल ...