धनबाद, जून 26 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत नि:शुल्क डायलिसिस सुविधा से वंचित मरीजों ने बुधवार को धनबाद नर्सिंग होम के मुख्य द्वार पर धरना और प्रदर्शन किया। मरीजों ने झारखंड सरकार और धनबाद नर्सिंग होम प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। लोग रहम करो, रहम करो का आह्वान कर अपनी जान बचाने की गुहार लगा रहे थे। आरोप है कि बीते कई हफ्ते से धनबाद नर्सिंग होम में आयुष्मान योजना के तहत डायलिसिस सेवा बंद कर दी गई है। अब मरीजों से पैसे लिए जा रहे हैं। इससे आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों की स्थिति दयनीय हो गई है। धनबाद नर्सिंग होम में 35 मरीज नि:शुल्क डायलिसिस कराते थे। नि:शुल्क सेवा बंद होने से उनकी जान पर बन आई है। जिले में नियमित डायलिसिस कराने वाले मरीजों की संख्या पांच सौ हैं। प्रदर्शन करने वालों में विक्रम, ...