धनबाद, अप्रैल 28 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद नगर निगम चुनाव में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) अपना प्रत्याशी उतारेगा। यह निर्णय रविवार को परिसदन में आयोजित पार्टी की जिला कार्यसमिति की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह और संचालन प्रदेश सचिव राजू कुमार सिंह कर रहे थे। यहां संगठन को मजबूत करने और कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आयोजित का भी निर्णय लिया गया। बैठक की शुरुआत में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए सैलानियों के लिए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। निर्णय लिया गया कि जून के अंतिम सप्ताह में कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा। इसमें राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल होंगे। धनबाद में हवाईअड्डा और एम्स अस्पताल की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन चलाने और जिले में चरमराई विधि-व्यवस्था एवं बिजली समस्या के ...