धनबाद, मई 28 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता जैक घोषित मैट्रिक रिजल्ट 2025 में धनबाद के 91.550 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। पास प्रतिशत के आधार पर राज्य में धनबाद का स्थान 13वां है। वर्ष 2024 की तुलना में धनबाद दो स्थान पिछड़ गया है। वर्ष 2024 में राज्य में धनबाद का 11वां स्थान था। हालांकि पिछले वर्ष (90.341 फीसदी) की तुलना में 1.2 फीसदी बेहतर रिजल्ट हुआ है। वर्ष 2023 की बात करें तो राज्य में धनबाद आठवें स्थान व पास प्रतिशत 96.226 फीसदी था। वर्ष 2022 में धनबाद का पास प्रतिशत 96.226 व राज्य में नौंवा स्थान था। झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से जारी रिजल्ट के अनुसार धनबाद से 28,263 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। इनमें से 25,875 परीक्षार्थी पास हुए। 2386 छात्र-छात्राएं मार्जिनल/फेल हुए हैं। अब इन छात्र-छात्राओं को पूरक परीक्षा या अगले वर्ष होनेव...