धनबाद, मई 14 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता भवन प्रमंडल में आठ करोड़ की 52 योजनाओं के लिए पेपर डाले गए। धनबाद थाना परिसर में ही टेंडर मैनेज का खेल चला। कहीं पैसे की लेनदेन से तो कहीं बाहुबलियों के फोनकॉल से टेंडर मैनेज किया गया। 42 योजनाओं के लिए 500 से अधिक पेपर खरीदे गए थे लेकिन 50 प्रतिशत पेपर भी नहीं डाले गए। भवन प्रमंडल में सरकारी कॉलेज और सरकारी भवनों की मरम्मति का टेंडर निकला है। एक दिन पहले छुट्टी के दिन भवन प्रमंडल कार्यालय में इसका पेपर बेचा गया। वहीं मंगलवार को इसका पेपर धनबाद थाने में डाला गया। सुबह से थाना परिसर में गहमा गहमी का माहौल था। संवेदक खुलेआम पैसे देकर टेंडर मैनेज कर रहे थे। न कोई विरोध था और न ही कोई शिकायत किसी ने की। वहीं ग्रुप नंबर 23 में टेंडर पेपर ओपन करने को लेकर विवाद हुआ। कुछ संवेदकों ने आरोप लगाया कि चार पेपर ...