धनबाद, नवम्बर 17 -- धनबाद, प्रतिनिधि मंडल कारा धनबाद में रविवार को जेल अदालत व स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। जेल अदालत में रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार की उपस्थिति में मंडल कारापाल दिनेश प्रसाद वर्मा की ओर से जेल अदालत के लिए चिह्नित कुल चार बंदियों को पीठासीन न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष हाजिर कराया गया, जिसमें एक बंदी को रिहा किया गया। न्यायिक पदाधिकारी और लीगल एंड डिफेंस काउंसिल की टीम ने बंदियों के बीच विभिन्न कानून की जानकारी दी। डॉ राजीव कुमार सिंह की अगुवाई में डॉ एसके झा, डॉ अमिताभ त्रिगुणाइत, डॉ सोमा दत्त राय, डॉ एमपी राजवाड़ा, हेल्थ वर्कर सुनील कुमार, नूतन कुमारी, उत्तम कुमार यादव, गोपाल प्रजापति की ओर से 187 बंदियों की स्वास्थ्य जांच की गई। बंदियों के बीच दवा का भी वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...