धनबाद, अगस्त 19 -- धनबाद, वरीय संवाददाता पोक्सो केस में सजा काट रहे गोधर के जितेंद्र रवानी ने हाथ में सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या का प्रयास किया। जितेंद्र ने जेल में ही फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन वार्ड में अन्य कैदियों ने उसे बचा लिया। रविवार की देर रात 1.40 बजे उसे एसएनएमएमसीएच लाया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। पिता जट्ठल रवानी ने बताया कि देर रात जितेंद्र को भर्ती कराया गया लेकिन परिजनों को सुबह नौ बजे जानकारी दी गई। उनका आरोप है कि झूठे केस में जितेंद्र को फंसाया गया था। जितेंद्र और लड़की एक-दूसरे से प्रेम करते हैं। दो साल पूर्व दोनों प्रेम प्रसंग में घर से निकल गए। हमलोगों ने ही मिलकर दोनों को ढूंढ़ा और लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिया। पता चला कि उस समय लड़की चार माह की गर्भवती भी थी, लेकिन बाद में उसके पिता...