धनबाद, जुलाई 21 -- धनबाद, विशेष संवाददाता कुंज बिहार कॉलोनी के उषा कुंज मैरिज हॉल में रविवार को पांचवां धनबाद जिला सीनियर योगासन प्रतियोगिता हुई। इसके कलात्मक एकल (पुरुष वर्ग) में प्रथम सुमित कुमार मोदी, कलात्मक एकल (महिला वर्ग) प्रथम सुलोचना सिंह और द्वितीय अंजू दत्ता रही। कलात्मक युगल (महिला वर्ग) में प्रथम दीपशिखा और अंजू दत्ता रहीं। इधर, ट्रेडिशनल योगासन महिला वेटरन बी ग्रुप में प्रथम चंद्रिका पाड़िया, महिला वेटरन ए ग्रुप में प्रथम कविता जेठवा, द्वितीय दुश्तो देवी पुरुष सीनियर वर्ग में प्रथम सुमित कुमार मोदी, पुरुष सीनियर सी ग्रुप में प्रथम जशपाल सिंह, महिला सीनियर ग्रुप में प्रथम अंजू दत्ता, द्वितीय सुलोचना सिंह, तृतीय दीपशिखा दां एवं भावना कुमारी रहीं। महिला सीनियर ए ग्रुप में प्रथम रचना परबत, द्वितीय कल्पना हांसदा एवं तृतीय तपस्या ...