धनबाद, जून 13 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद जिला आयुष समिति जिले में 34 योग प्रशिक्षक नियुक्त करेगी। इनमें 27 पुरुष एवं 7 महिला प्रशिक्षक होंगे। इनकी नियुक्ति जिला संयुक्त औषधालय धनबाद समेत विभिन्न आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में की जाएगी। नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अधिकारियों की मानें तो आमलोगों को योग के माध्यम से स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करन के लिए यह पहल की गई है। जिले के 23 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों समेत जिला संयुक्त औषधालय में इन प्रशिक्षकों की सेवा ली जाएगी। तय मापदंडों के अनुसार प्रशिक्षकों को सत्र आधारित मानदेय दिया जाएगा। पुरुष योग प्रशिक्षकों को हर महीने न्यूनतम 10 और अधिकतम 32 सत्र लेने होंगे, वहीं महिला प्रशिक्षकों को हर महीने 10 से 20 सत्र लेने होंगे। एक सत्र की अवधि दो घंटे की होगी। प्रत्येक सत्र के ल...