धनबाद, अगस्त 20 -- धनबाद डीसी आदित्य रंजन ने धनबाद जिला बैडमिंटन संघ का अध्यक्ष बनने में अपनी स्वीकृति दे दी। संघ के बायलॉज के अनुसार डीसी ही इसके पदेन अध्यक्ष होते हैं। मंगलवार को संघ के सचिव सम्राट चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश कुमार, कोषाध्यक्ष दीपांकर बनर्जी तथा कोच संदीप कुमार ने डीसी का स्वागत किया। डीसी ने संघ को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि डीसी के नेतृत्व में जिला खेलों को नई दिशा और ऊर्जा मिलने की पूरी संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...