धनबाद, फरवरी 24 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद जिला प्रशासन की टीम ने रविवार को खेले गए बीसीसीएल इंस्टीट्यूशनल ट्रॉफी के एक मैच में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) को पांच विकेट से हरा दिया। टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आईएमए ने आमिर परवेज के 91 रनों की बेहतरीन पारी की मदद से निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 153 रन बनाए। आमिर ने 60 गेंदों की अपनी पारी में 16 चौके लगाए। इसके अलावा डॉ ऋषभ कुमार राणा ने 24 रन बनाए। जिला प्रशासन के लिए दीपक बहादुर ने 35 पर दो और मुकेश कुमार ने 14 पर दो विकेट लिए। इसके अलावा पिंटू मुखर्जी, विकास पालीवाल और पवन कुमार सिंह को एक-एक विकेट मिला। बाद में जिला प्रशासन ने नौशाद आलम के 54 गेंदों पर 76 रनों की पारी की मदद से जीत का लक्ष्य 17.4 ओवर में पांच विकेट पर हासिल कर लिया। विकास...