धनबाद, जुलाई 27 -- धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव दिलीप कुमार मिश्रा को जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने शोकॉज किया है। जिलाध्यक्ष की ओर से मिश्रा को पत्र लिख कर 14 दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है अन्यथा पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित करने की बात कही गई है। दिलीप कुमार मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर कांग्रेस ओबीसी विभाग के दिल्ली में आयोजित न्याय सम्मेलन को लेकर पार्टी नेता राहुल गांधी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ पार्टी विरोधी टिप्पणी की थी। इस तरह की टिप्पणी कांग्रेस संविधान के अंतर्गत अनुशासनहीनता है। जिलाध्यक्ष की ओर से लिखी गई चिट्ठी में चेतावनी दी गई है कि यदि 14 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण नहीं देते हैं तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...