धनबाद, जुलाई 4 -- धनबाद, वरीय संवाददाता भगतडीह स्थित आरएसपी कॉलेज की पुरानी बिल्डिंग में टोटो चालकों की बैठक हुई। बैठक में धनबाद जिला ई रिक्शा टोटो संघ का गठन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि संरक्षक सह समाजसेवी दिलीप सिंह, संघ के संस्थापक संतोष कुशवाहा, सह संरक्षक अमरनाथ पांडेय उपस्थित हुए। जिले के विभिन्न क्षेत्र सरायढेला, बरटांड़, बेलगड़िया, बलियापुर, जामाडोबा, डिगवाडीह, झरिया, धनसार, बरमसिया, बैंक मोड़ के चालकों ने भाग लिया। बैठक में जिला संयोजक मंडली का गठन किया गया। इसमें प्रवीण गुप्ता, राहुल रवानी, सद्दाम खान, क्रांति सिंह, बिनोद बिहारी, अरुण रवानी, अंकित मालाकार, जफर कादरी, अभिषेक रवानी को शामिल किया गया। संघ के संस्थापक संतोष कुशवाहा ने कहा की कानून व नियमों का अलुपालन करते हुए अपने हक की लड़ाई लड़नी है। धनबाद जिला ई-रिक्शा टोटो संघ क...