धनबाद, अगस्त 2 -- धनबाद धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन का विस्तार 12 अगस्त तक कर दिया गया है। इसकी परिचालन अवधि शुक्रवार को समाप्त हो गई थी। रेलवे की ओर से अब इसे बढ़ा कर 12 अगस्त तक कर दिया गया है। यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को धनबाद से खुलती है। वापसी में जम्मूतवी से प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को खुलनेवाली यह ट्रेन अब 13 अगस्त तक चलेगी। इधर, धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल अब 15 अगस्त तक चलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...