धनबाद, मई 14 -- धनबाद, रविकांत झा धनबाद से चंद्रपुरा के बीच वाया टुंडू-निचितपुर होकर वैकल्पिक लाइन बिछायी जा रही है। इस रेलखंड का काम पूरा करने के लिए रेलवे बोर्ड ने 629 करोड़ रुपए का आवंटन किया है। मंगलवार को रेलवे बोर्ड ने सभी जोन का पिंकबुक जारी किया। नए वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए जारी पिंकबुक में धनबाद-चंद्रपुरा वैकल्पिक मार्ग के पिछले वर्ष के मुकाबले 155 करोड़ रुपए का अधिक आवंटन किया गया है। पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वैकल्पिक मार्ग का शिलान्यास किया था। उस समय 474.37 करोड़ रुपए की लागत से इस लाइन को तैयार करने का अनुमान लगाया गया था। अब 629 करोड़ रुपए की लागत से 25.81 किलोमीटर वैकल्पिक लाइन तैयार करने का अनुमान लगाया गया है। वहीं अग्नि प्रभावित धनबाद-चंद्रपुरा लाइन के स्थायी डायवर्सन के लिए तेतुलमारी, निचितपुर, मता...