कोडरमा, नवम्बर 4 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। कोडरमा होकर गुजरने वाली धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन अब परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी। उत्तरी रेलवे के लखनऊ मंडल में सुलतानपुर-जफराबाद रेलखंड के बीच ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिए जाने के कारण यह बदलाव किया गया है। रेल प्रशासन के अनुसार, 7 नवंबर 2025 को धनबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03311 धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन अपने सामान्य मार्ग से हटकर वाराणसी - माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ - लखनऊ मार्ग से होकर चंडीगढ़ जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए मोहम्मद इकबाल, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक (धनबाद) एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यह परिवर्तन केवल उक्त तिथि के लिए प्रभावी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...