गिरडीह, अगस्त 9 -- डुमरी। निमियाघाट थाना क्षेत्र के कोरियाडीह गांव के समीप धनबाद-गया रेलखंड के अप लाइन के बाहर शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव पाया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये गिरिडीह भेज दिया। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। बताया जाता है कि कुछ लोगों ने अप लाइन की पोल संख्या 307/एच ए के समीप गड्ढे में एक शव पड़ा देख इसकी सूचना पुलिस को दी। शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत था और उससे बदबू आ रही थी। सम्भावना जतायी जा रही है कि किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई होगी। सुनसान स्थल होने के कारण किसी की नजर वहां नहीं पड़ी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...