जमुई, अप्रैल 30 -- झाझा । निज संवाददाता मेनलाइन के हावड़ा-पटना रेल रूट होकर देश के कई हिस्सों के लिए सीधी टे्रन की सुविधा नहीं है। जबकि,उन हिस्सों के लिए धनबाद-गया के ग्रांड कॉर्ड रूट होकर विभिन्न टे्रनें नियमित तौर पर चलती हैं। जाहिर है,ऐसे में आसनसोल से किऊल,व कुछेक स्थानों के मामले में तो पटना तक के बीच पड़ने वाले इलाकों के मुसाफिरों की बड़ी तादाद को रोजमर्रा तौर पर परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है। उक्त बीच पड़ने वाले ऐसे लगभग दो दर्जन स्टेशनों के मुसाफिरों को देश के उन हिस्सों के सफर हेतु या तो इधर पटना या फिर उधर आसनसोल स्टेशन तक की बेवजह दौड़ लगाने की मजबूरी झेलनी पड़ती है। बीते दिनों 'हिन्दुस्तान द्वारा सांसद के संज्ञान व ध्यान में लाए जाने पर उन्होंने मंगलवार को पटना में आहूत रेल की मंडल संसदीय समिति में इस मुद्दे को भी प्रमुखता से ...