धनबाद, जून 9 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद क्लब चुनाव के लिए नामांकन पर्ची लेने और जमा करने की अंतिम तिथि रविवार को समाप्त हो गई। इस चुनाव के लिए कुल 23 लोगों ने नामांकन पर्चा लिया था। इसमें 18 लोगों ने पर्चा दाखिल किया। सोमवार को नामांकन पर्चों की स्क्रूटनी होगी और 10 जून को नाम वापसी की तिथि निर्धारित है। इस दिन स्पष्ट होगा कि कौन-कौन उम्मीदवार मैदान में हैं। हालांकि किसी के नाम वापस लेने की संभावना कम ही लग रही है। नामांकन को लेकर धनबाद क्लब में सुबह से ही गहमागहमी रही। दोपहर में भारी समर्थकों के साथ सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पद के लिए चेतन गोयनका ने नामांकन पर्चा दाखिल कर अपनी दावेदारी की। इस पद के दो अन्य उम्मीदवार क्लब के वर्तमान सीनियर वाइस प्रेसिडेंट दीपक कनोडिया और डॉ ओपी अग्रवाल मैदान में हैं। वाइस प्रेसिडेंट पद के लिए धीरज कुमा...