धनबाद, जून 9 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद क्लब के लिए 15 जून कई मायनों में खास होनेवाला है। एक ओर इस दिन धनबाद के लिए नए सत्र (वर्ष 2025-26) के पदाधिकारियों के चयन के लिए चुनाव होगा। वहीं दूसरी ओर इसी दिन क्लब की 26वां एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) भी होनी है। इस एजीएम के एजेंडे में धनबाद क्लब में हुए 61 लाख 47 हजार 18 रुपए के वित्तीय अनियमितता का मामला छाया रहेगा। यह अनियमितता 31 दिसंबर 2023 के वार्षिक कार्यक्रम के दौरान हुआ था। क्लब के ऑडिट में इसका खुलासा हुआ था और इसमें क्लब के तत्कालीन सेक्रेटरी संजीव बयोत्रा कार्रवाई की जद में है। एजीएम में इस मामले में विस्तृत चर्चा होनी है और ठोस निर्णय लिए जाने है। चुनावी चर्चा के बीच क्लब के सदस्यों में इस मामले की चर्चा भी जोरों पर है। यहां तक कि यह मामला सोशल मीडिया में चुनाव से ज्यादा सुर्खिय...