धनबाद, नवम्बर 10 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद क्रिकेट संघ (डीसीए) ने अंपायरों और स्कोररों की फीस में वृद्धि की है। यह निर्णय धनबाद क्लब में रविवार को हुई डीसीए की प्रबंध समिति की बैठक में लिया गया। डीसीए के अध्यक्ष मनोज कुमार ने जानकारी दी कि सुपर डिवीजन मुकाबले के लिए स्टेट पैनल के अंपायरों की फीस 750 रुपए और नन स्टेट पैनल के अंपायरों की फीस 600 रुपए निर्धारित की गई है। पहले यह फीस क्रमश: 550 रुपए और 500 रुपए थी। बैठक में निर्णय लिया गया कि सुपर डिवीजन के अलावा अन्य टूर्नामेंट के लिए स्टेट पैनल के अंपायरों को 650 रुपए और नन स्टेट पैनल के अंपायरों को 550 रुपये मैच फीस दी जाएगी। स्कोररों की फीस भी बढ़ाकर स्टेट पैनल के लिए 600 रुपये और नन स्टेट पैनल के लिए 500 रुपए कर दी गई है। इस दौरान 23 नवंबर से टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में होने वाले क...